Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के रितेश द्वारा बनाये गए ऐप को मिला अंतर्राष्ट्रीय इनोवेशन अवार्ड 2018

Chhapra: छपरा के रहने वाले रितेश द्वारा बनाए गए ऐप इकोवेशन को अंतरराष्ट्रीय इनोवेशन अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड इकोवेशन और उन्नयन बांका को संयुक्त रूप से मिला है.

गौरतलब है कि छपरा के साधनापुरी निवासी रितेश ने अपने प्रतिभा के दम पर पढ़ाई को आसान बनाने के लिए इकोवेशन मोबाइल ऐप बनाया है. इसके ज़रिये रितेश में बिहार के बांका में जिला प्रशासन से मिलकर वहां उन्नयन योजना शुरू की. जिससे बच्चों को इस मोबाइल ऐप से पढ़ाई में काफी मदद मिली.

बांका में सफलता के बाद बिहार सरकार ने सारण में भी बांका के तर्ज पर उन्नयन सारण योजना शुरू की. जिससे सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों को मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से किसी प्रकार की समस्या हल की जा सके. इसके तहत सारण के लगभग 70 स्कूलों को उन्नयन सारण से जोड़ा गया जिसमें सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस शुरू किये गये.

इस अवार्ड के लिए भारत सरकार ने इकोवेशन और उन्नयन बांका द्वारा चलाए गए प्रोग्राम को नॉमिनेट किया था. जो गुएना में आयोजित कमन्वेल्थ देशों के बीच प्रतियोगिता में सबसे प्रथम स्थान पर रहा.

Exit mobile version