Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अगर आप ATM प्रयोग करते है तो जानें यह खास बातें

संतोष कुमार बंटी

छपरा: 500 और 1000 रूपये के नोटबंदी के बाद से देश में सिर्फ पैसों को लेकर चर्चा रोज हो रही है.ऐसे में जनता के लिए ATM एक बड़ा सहारा है.नये साल में प्रवेश के साथ ही ATM से निकासी की तय राशि को भी बढा दिया गया है लेकिन इसके साथसाथ जनता की मुश्किलें भी बढ़ गयी है.ATM का प्रयोग करने वाले लोगों को यह ध्यान देने की जरुरत है कि उन्होंने अपने ATM का प्रयोग कितनी बार किया है.

नये वर्ष में ATM से 4500 रूपये की राशि निकालने का नियम जारी किया गया है. लेकिन इसके साथ ही ATM को लेकर जारी दिशा निर्देश पूर्व की तरह लागु हो गए है. यानि कि ATM धारक अपने बैंक से 5 बार और अन्य बैंको से 3 बार ही निकासी कर सकते है.इसके बाद से उन्हें प्रति निकासी 15 से 20 रूपये तक अतिरिक्त देना पर सकता है.

इस तरह कुल मिलाकर ATM धारक अपने बैंक से 4500 रूपये पांच बार यानि 22500 रूपये तथा अन्य बैंको से तीन बार में 13500 रूपये कुल मिलाकर 36 हजार की निकासी कर सकते है.इसके बाद उन्हें प्रत्येक निकासी पर 15 से 20 रूपये अतिरिक्त देना होगा. जबकि नोटबंदी के बाद से 30 दिसंबर तक 2000 से 2500 रूपये की निकासी की छूट दी गयी थी वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के.

Exit mobile version