Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्लो कनेक्शन यूजर्स के लिए गूगल ने लांच किया यूट्यूब गो

गूगल ने इंटरनेट के स्लो कनेक्शन यूजर्स के लिए यूट्यूब बीटा वर्जन लॉन्च किया है. यूट्यूब बीटा वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यूट्यूब गो नाम की इस एप्लीकेशन से स्लो इंटरनेट कनेक्शन पर भी वीडियो आसानी से देखे जा सकेंगे.

यूट्यूब गो के प्रमुख फीचर्स में होम स्क्रीन पर आपकी एरिया के ट्रेंडिंग और पॉप्युलर वीडियोज दिखाई देंगे. वीडियो थंबनेल पर क्लिक करके यूजर्स इसका प्रिव्यू देख सकते हैं. ऐसे में यूजर्स के पास वीडियो पसंद आने पर सेव करने की च्वाइस होगी, जिससे डेटा बचाया जा सकेगा. वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान इसका रेजोल्यूशन बदला जा सकेगा. इसके अलावा आप वीडियो के लिए डाटा लिमिट तय कर सकते हैं. अपने नजदीकी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बिना डाटा खर्च किए वीडियोज शेयर किए जा सकते हैं.

Exit mobile version