Google Play Store से 1 सितंबर से हजारों ऐप्स गायब हो सकते हैं, जिसका दुनिया भर के करोड़ों Android यूजर्स पर असर पड़ने वाला है।
गूगल ने इस बड़े बदलाव का फैसला नए क्वालिटी कंट्रोल को ध्यान में रखते हुए लिया है। इनके माध्यम से मेलवेयर वाले और थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे, ताकि APK को थर्ड पार्टी स्टोर पर अपलोड नहीं किया जा सके।
यह गूगल के मार्केटिंग और यूजर एक्सपीरियंस को लेकर अब तक उठाया गया बड़ा कदम है। गूगल ने यह बड़ा फैसला एक क्रिप्टो ऐप की वजह से लिया है। जिसमें एक महिला ने दावा किया था कि उसने एक क्रिप्टो ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया था, जिसके बाद स्कैमर्स ने उसके साथ फ्रॉड किया था।
गूगल ने इसके बाद अपने प्ले स्टोर के नियमों में बड़ा बदलाव लाने की घोषणा कर दी है। अब प्ले स्टोर के किसी भी ऐप के APK को किसी थर्ड पार्टी के ऐप स्टोर पर अपलोड करने में प्रतिबंध लगाया जाएगा।
Android यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब गूगल ने Play Store में यह बड़ा बदलाव करने जा रहा है।