Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारत मे सबसे ज्यादा यूज होने वाला UC Browser प्ले स्टोर से हटा

भारत में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अली बाबा के स्वामित्व वाला UC ब्राउजर को गूगल ने प्ले स्टोर से कथित तौर पर हटा दिया है. आपको बता दें कि यह ऐप भारत में डाउनलोड किया जाने वाले छठे नंबर का ऐप है. प्ले स्टोर में सर्च करने पर यह ऐप नहीं दिख रहा है.

भारत में खास कर यह ब्राउजर काफी पॉपुलर है और दुनिया भर में इसके 420 मिलियन यूजर्स हैं इनमें से 100 मिलियन सिर्फ भारत में ही हैं. यानी 1 करोड़ भारतीय यूजर वाला UC ब्राउजर को अगर गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया गया है तो इसके पीछे कोई तो वजह जरूर होगी.

हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर UC Browser Mini और New UC Browser मौजूद हैं. यूसी ब्राउजर ने पिछले कुछ सालों में भारतीय स्मार्टफोन्स यूजर्स में तेजी से अपनी पकड़ बनाई है और अब इसका मार्केट शेयर आधे से ज्यादा है.

Exit mobile version