Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BSNL: 31 मार्च तक फ्री में मिलेगा सिम, जल्द ही मिलेगा 10 MBPS स्पीड

Chhapra: BSNL दूरसंचार जिला छपरा के नए महाप्रबंधक के रूप में आलोक कुमार ने पदभार ग्रहण करने के साथ प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं बीएसएनएल से जोड़कर रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. उपभोक्ताओं की परेशानी को सुनकर उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा किया जायेगा.

महाप्रबंधक के रूप में आलोक कुमार

महाप्रबंधक आलोक कुमार ने निम्नलिखित बिंदुओं को अपनी प्राथमिकता बताया है.
1. BSNL का सिम सभी काउंटर पर तीन जिला सारण, सीवान और गोपालगंज में फ्री मिलेगा. 31 मार्च तक योजना जारी रहेगी.

2. संचार सेवा एवं मोबाइल सेवाओं को बेहतर बनाने और उसकी उपलब्धता को बढ़ाने उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
3. मोबाइल नेटवर्क डाटा स्पीड को बढाकर 10 MB तक ले जाना है. यह कार्य पूरे क्षेत्र में 30 दिन के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य है. यह पूरा होते ही सारे 3G BTS का डाटा स्पीड 10 एमबीपीएस हो जाएगा.

4. लैंडलाइन फोन ₹49 प्रतिमाह के रेंटल के साथ तथा अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड 249 रूपये प्रति माह पर दिया जा रहा है. यह स्कीम भी 31 मार्च तक उपलब्ध है. साथ में स्थापन शुल्क भी मुफ्त रहेगा.

5. ASEEM (असीम) प्लान के तहत जिन उपभोक्ताओं का लैंड लाइन टेलीफोन काफी समय से खराब है और तकनीकी कारणों या केबल की समस्या के कारण चालू नहीं हो पा रहा है, वह अपने लैंडलाइन के कॉल को किसी भी मोबाइल पर रिसीव कर सकते हैं. इस कार्य के लिए बहुत मामूली सा शुल्क देना पड़ेगा.

6. भारत नेट प्रोजेक्ट को मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत प्रथम फेज में 18 ब्लॉक के सारे ग्राम पंचायत ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ जायेंगे और उपकरणों की टेस्टिंग भी कर ली जाएगी.

7. ‘BSNL आपके द्वार’ के तहत विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या दूर की जाएगी और नए उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा.

8. BSNL सारण, सीवान और गोपालगंज के सभी उपभोक्ता अपनी किसी भी समस्या अथवा जानकारी के लिए कार्यालय में समय 10:00 बजे से 5:00 बजे तक 06152-237777 पर कॉल कर अपनी समस्या का निपटारा कर सकते हैं और सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान महाप्रबंधक के निजी सचिव ए पी वर्मा और मुख्य लेखा पदाधिकारी एल एन यादव उपस्थित थे.  

Exit mobile version