Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अब कोई नही चुरा पायेगा आपके Facebook का प्रोफाइल पिक्चर

फेसबुक ने भारत में नया टूल शुरू किया है, जिनसे प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड और शेयर करने से सुरक्षित रखा जा सकेगा. इस कदम से तसवीरों का दुरुपयोग कम हो सकता है. फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर की मदद से लोग एक दूसरे को ढूंढते हैं और एक दूसरे से जुड़ते हैं. बहरहाल, हर कोई प्रोफाइल पिक्चर लगाने को सुरक्षित नहीं मानता है.

नयी दिल्ली स्थित ‘सेंटर फॉर सोशल रिसर्च एंड लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन’ सहित कई संगठनों के साथ मिलकर नये टूल विकसित किये गये हैं. फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर आरती सोमान ने कहा, हम नये टूल शुरू कर रहे हैं जो भारत में लोगों को इस संदर्भ में अधिक नियंत्रण देगा कि प्रोफाइल पिक्चर कौन डाउनलोड और शेयर कर सकता है.

नये टूल के जुड़ने के बाद फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोग प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड, शेयर नहीं कर सकेंगे और किसी दूसरी जगह भेज नहीं सकेंगे. सोमान ने कहा कि फेसबुक पर जो आपके मित्र नहीं हैं, वो आपके साथ कुछ टैग नहीं कर सकेंगे.

Exit mobile version