Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अब Facebook मैसेंजर पर भी Delete कर सकेंगे भेजे गए Message

फेसबुक मैसेंजर के यूज़र्स जल्द ही अपने भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगे. Facebook ने हाल ही में जानकारी दी है कि ये फीचर नए वर्जन में आएगा, जहां यूज़र्स Messenger में भेजे गए मैसेज को 10 मिनट के अंदर डिलीट कर पाएंगे. बताया गया है कि ये फीचर सबसे पहले iOS के वर्जन 191.0 में पेश किया जाएगा.

फेसबुक के रीलीज़ नोट में लिखा है, इस नए अपडेट से iOS यूज़र्स अपना कोई भी मैसेज 10 मिनट के अंदर Delete कर सकेंगे. अब अगर कोई यूज़र गलती से कोई मैसेज, फोटो या कोई जानकारी किसी गलत चैट पर भेज देता है तो वह मैसेज Send करने के 10 मिनट के अंदर वापस ले सकता है.

इस नए फीचर का आईडिया इसी साल अप्रैल में शुरू हुआ था और अक्टूबर में इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर यूज़र्स अपने और रिसीवर दोनों के इन्बॉक्स से मैसेज डिलीट कर सकेंगे.

Exit mobile version