Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लॉक डाउन में छपरा के युवक ने बना डाली e-कॉमर्स साइट, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जमकर हो रही शॉपिंग

Chhapra: लॉक डाउन के दौरान छपरा के युवक ने ऑनलाइन e-comerce वेबसाइट बनाकर अपनी क्रिएटीवी दिखाई है. छपरा शहर के सलेमपुर केडी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतीक शौर्य ने यह ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक सामानों की शॉपिंग के लिए e- commerce वेबसाइट डेवलप की है. प्रतीक कोई प्रोफेशनल वेबसाइट डेवलपर नहीं है, वह एक सामान्य छात्र है फिर भी उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर अपनी प्रतिभा दिखायी है.

Hopebazar.com के नाम से वेबसाइट पर लोग इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी आसानी से कर सकते हैं. वेबसाइट पर TV, फ्रिज, AC, ओवन समेत कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट उपलब्घ है. इस वेबसाइट पर 250 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं. वेबसाइट लॉन्च होते हैं कई लोगों ने यहां से टीवी फ्रिज एसी आदि की खरीदारी भी शुरू कर दी है

प्रतीक शौर्य ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान ही उन्होंने वेबसाइट बनाना सीखा और कुछ ही दिनों बाद उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट बना डाली. प्रतीक ने बताया कि यहां के लोग तमाम पॉपुलर ऑनलाइन साइटों से खरीदारी करते हैं लेकिन ज़िला स्तर पर ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदारी करने पर उन्हें सर्विस अच्छी मिलेगी. इस बात का ख्याल रखते हुए उन्होंने तमाम ब्रांडों के प्रोडक्ट वेबसाइट पर उपलब्ध कराये हैं. इस वेबसाइट पर कूपन कोड और ऑनलाइन पेमेंट के साथ होम डिलीवरी पेमेंट सिस्टम भी उपलब्ध कराया है

ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के बाद प्रतीक ने जब इसे ऑन एयर किया तो अब हर रोज जिलेभर से कई लोग दूसरे वेबसाइट की बजाय छपरा के इस युवक के द्वारा बनाए गए वेबसाइट पर से ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. युवक के क्रिएटिविटी में हम सब सभी को एक सीख भी मिली है, आप खाली समय का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं इसज बात का उदाहरण युवक ने वेबसाइट बनाकर पेश किया है.

Exit mobile version