Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पांच साल से कम उम्र के बच्चों का कैसे बनेगा ‘बाल आधार’, जानिए

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ‘बाल आधार’ पेश किया है. इस नए आधार से मां-बाप अपने बच्चों की पहचान आसानी से साबित कर सकेंगे. यूआईडीएआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता या पिता में से किसी एक का आधार नंबर और बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र जरूरी होगा.

5 साल की उम्र के बाद बच्चे की बायोमीट्रिक डिटेल्स किसी भी नजदीकी आधार केंद्र में जाकर अपडेट कराना होगा. और अगर आप 7 साल तक अपने बच्चे की बायोमीट्रिक डिटेल्स को अपडेट नहीं कराते हैं तो कार्ड सस्पेंड हो जाएगा.

Exit mobile version