Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

क्या आपने मास्क पहना है? नजर रखेगी ‘स्मृति’

कोलकाता: कोरोना तेजी से फ़ैल रही है सरकार और चिकित्सकों से हाईकोर्ट ने सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है लेकिन हरेक स्तरों पर कई तरह की लापरवाही बरती जा रही है। इस स्थिति में, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी  (मकाऊट) ने एक अनोखी  खोज की है
आविष्कारकों का दावा है, भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में यह पहली बार है। मकाऊट ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग कर केवल सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक फैंसी मास्क स्कैनर तैयार किया है। दावा है कि इसके माध्यम से भीड़ में भी आसानी से पहचाना जा सकता है कि किसी ने मास्क पहना है या नहीं, या ठीक से मास्क लगाया है या नहीं। वह उसकी तस्वीर को लेकर और उसे सही जगह भेज देगा। इसके लिए केवल मोबाइल और  इंटरनेट की जरूरत है।
मकाऊट के कुलपति, सैकत मित्रा ने कहा कि हमें अपने साल्ट लेक इंस्टीट्यूट में प्रयोगात्मक अनुप्रयोगों में सफलता मिली है। इस बार इसे हमारी हरिनघाटा परियोजना में लागू किया जाएगा। यदि आवश्यक हो, तो देश और विदेश में कोई अन्य संगठन या संस्थान भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसे बनाने वाले का नाम प्रीतिमय सान्याल है।
 ्प्रीतिमय सान्याल, जिन्होंने एमसीए और एम टेक किया है। उन्होंने विशेष बातचीत में अपनी तकनीकी रणनीति के बारे में बताया। मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में इंटरनेट कनेक्शन वाला एक मोबाइल फोन  रखा हुआ है। इसमें  क्लाउड आधारित तकनीक का एक सॉफ्टवेयर अपलोड किया हुआ  है। मैंने इस कृत्रिम मस्तिष्क सॉफ्टवेयर का नाम ‘स्मृति’ रखा है। जब कोई अजनबी प्रवेश करता है, तो स्मृति तुरंत उसके चेहरे की तस्वीर ले लेगी और उसे बताएगी कि क्या उसने ठीक से मास्क पहना है या नहीं। अगर सही से पहना है तो धन्यवाद कहेगा। यदि मास्क ठोड़ी पर या उसके नीचे लटका हुआ है, तो यह भी बताएगा। यदि एक ही समय में एक से अधिक व्यक्ति प्रवेश करते हैं, तो स्मृति आपको एक-एक करके जाने के लिए कहेगी। स्मृति हमारी केंद्रीय आईडी को मेल द्वारा प्रत्येक ऑब्जर्वेशन (अवलोकन) की सूचना देती है।
प्रीतिमाय ने बताया कि हम ‘स्मृति’ को और अधिक प्रभावी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वह जिस व्यक्ति की तस्वीरें ले रहा है, उसकी उम्र, पहचान, अभिव्यक्ति – यह सब भी पूरी तरह से पहचान सके इसकी कोशिश की जा रही है। इस कृत्रिम मस्तिष्क की मदद से विभिन्न संस्थानों को छात्रों-शोधकर्ताओं-कर्मचारियों पर नजर रखने का अवसर मिलेगा।
मुख्य प्रवेश द्वार के अलावा, संगठन के कैंटीन, लाइब्रेरी और लैब के प्रवेश द्वार पर रखी गई इस कनेक्शन प्रणाली में, वह उन लोगों को जल्दी से पहचान सकेगा जो मास्क नहीं पहनते हैं या जो मास्क ठीक से नहीं पहनते हैं। उन्होंने बताया कि स्मृति का अर्थ है ‘याद’। इसलिए सॉफ्टवेयर का नामकरण सही है। प्रीतिमाय ने कहा कि मैंने एक और कारण से यह नाम दिया है। पिता का नाम स्मृतिमय था। यह उनके लिए एक श्रद्धांजलि है।
Exit mobile version