Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण के पानापुर में पानी का दबाव नहीं सह सका जमींदारी बांध

breaking news alert background in red theme

पानापुर: पानापुर-मशरक प्रखंड की सीमा से गुजरनेवाली घोघारी नदी पर रसौली गांव में बना जमींदारी बांध अत्यधिक पानी का दबाव नहीं सह सका और मंगलवार की सुबह ध्वस्त हो गया. जमींदारी बांध टूटते ही घोघारी नदी का पानी तेजी से रसौली व बकवा पंचायत के गांवों में फैलने लगा, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गयी.

रसौली, धनौती, बकवा, पानापुर आदि गांवों के निचले क्षेत्रों में लगे धान के बिचड़े सहित अन्य फसलें पिछले दो सप्ताह से हो रही बारिश के कारण पहले ही डूबी थी. वहीं जमींदारी बांध के टूटने के कारण ऊंचे स्थानों पर लगी फसलों के डूबने का भी अंदेशा है. लगातार हो रही बारिश व जून में ही उफनाई घोघारी नदी की भयावहता से ग्रामीण आनेवाले दिनों को लेकर अभी से ही सशंकित है.

ग्रामीणों ने बताया कि चंवर में पानी तेजी से फैल रहा है, जिससे अब मवेशियों के लिए चारे की समस्या भी उत्पन्न हो जायेगी. उन्होंने बताया कि संभावित बाढ़ की आशंका से निचले क्षेत्रों में बसे ग्रामीण अब विस्थापन की तैयारी में जुटे हैं.

Exit mobile version