Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

फुटबॉल मैच में विजेता बंगाल की टीम को युवराज सुधीर सिंह ने ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत

फुटबॉल मैच में विजेता बंगाल की टीम को युवराज सुधीर सिंह ने ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत

Mashrakh: प्रखंड क्षेत्र के मूसेपुर में डा तपेश्वर पाण्डे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल मैच का उद्घाटन वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने फीता काटकर किया. फुटबॉल मैच उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल के बीच खेला गया. जिसमे बंगाल ने उत्तर प्रदेश को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

विजेता टीम को युवराज सुधीर सिंह ने विजेता ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.

इस अवसर पर सुधीर सिंह ने कहा कि खेल एक दूसरे में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करता है. युवाओं को शिक्षा के साथ साथ खेल में भी आगे बढ़ना चाहिए. खेल भी बेहतर भविष्य का निर्माण करते है.

वर्तमान में खेल में रोजगार के अवसर मिल रहे है. शिक्षा के साथ बेहतर खेल के प्रदर्शन से रोजगार प्राप्त किया जा रहा है.

श्री सिंह ने डा तपेश्वर पांडे के जीवन पर भी प्रकाश डाला. मूसेपुर के खेल मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे. जिन्होंने इस खेल का खूब मनोरंजन किया.

इस मौके पर पिंटू सिंह, पानापुर प्रखंड के प्रमुख शैलेंद्र सिंह, मसरख प्रखंड प्रमुख मन्टु सिंह, मदारपुर मुखिया डा जितेंद्र सिंह, युवराज रुपेश सिंह, रविन्द्र सिंह, कल्लु सिंह, अजय तिवारी, संतोष यादव सहित सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Exit mobile version