Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विश्व योग दिवस: स्काउट गाइडों ने परिजनों के साथ घर पर किया योग

Chhapra: विश्व योग दिवस के अवसर पर स्काउट और गाइड सारण के डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप इकाई के द्वारा अपने अपने घरों पर परिवार के सदस्यों के साथ योग किया.

इसे भी पढ़ें: तन, मन और विचार योग से होंगे स्वस्थ: रामदयाल शर्मा

शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज ने कहा कि योगा हमारी पारंपरिक पद्धति रही है. स्वस्थ रहने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है.

वही डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप की गाइड कैप्टेन रितिका सिंह कहा कि आज पूरी दुनिया योग को अपना रही है. ऐसी स्थिति में हमें भी इसे अपनाना चाहिए. देश व समाज के विकास के लिए युवाओं का स्वस्थ होना आवश्यक है. जब वह स्वस्थ होंगे, तभी देश व समाज के विकास में अपना योगदान कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: योग दिवस: रोटरी सारण के सदस्यों ने किया योगाभ्यास

योग करने वालो में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति स्काउट प्रणव, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह और राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन सिंह, दीपू, अनुप, रिंकू, सुमित सिंह, अखिल, चंदन, प्रिंस, गाइड सोनम, नेहा, शारदा, तन्नू, अनीशा आदि ने भाग लिया.

Exit mobile version