Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्राथमिक से उच्च विद्यालयों के प्रधानों को यू डायस प्लस प्रपत्र भरने के लिए आयोजित हुई कार्यशाला

जलालपुर: प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय. देवरिया हसुलाही में एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस के लिए शैक्षणिक सत्र 2022- 23 हेतु डाटा संकलन प्रपत्र को भरने के लिए विद्यालय प्रधानो की कार्यशाला आयोजित की गई.

कार्यशाला में उपस्थित 125 से अधिक प्राथमिक, मध्य तथा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापको को मास्टर ट्रेनर प्रशांत कुमार, मनीष कुमार तथा मनिंद्र पांडेय ने बुनियादी स्कूल प्रोफाइल, स्कूल सुरक्षा, पीजीआई और अन्य संकेतक, प्राप्तियां और व्यय,भौतिक सुविधाएं, उपकरण ,कंप्यूटर और डिजिटल पहल.

शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी का विवरण ,छात्र विवरण से संबंधित आंकड़ों को भरने के लिए प्रोजेक्टर के द्वारा समझाया. कार्यशाला में सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया कि वे एक सप्ताह में यू डायस प्लस को भरकर अपने अपने संकुल संसाधन केंद्रों के संचालकों के पास इसे जमा कर दें| जिससे यू डायस प्लस का सूक्ष्म अवलोकन किया जा सके.

कार्यशाला के अंत में दर्जनभर विद्यालयों में समग्र शिक्षा के लिए विद्यालय विकास हेतु राशि का अब तक आवंटन नहीं किया जाने पर विद्यालय प्रधानों ने शिकायत की. इस संबंध में उत्क्रमित मध्य विद्यालय. जलालपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रवलिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकटा सहित दर्जनभर विद्यालय के प्रधानों ने बताया कि उनके विद्यालयों में 3 साल से कोई राशि नहीं दी गई है.

वहीं विद्यालय के रंग रोगन के लिए भी दर्जनभर विद्यालयों में राशि प्राप्त नहीं हुई है. राशि के अभाव में विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य संचालन में भी परेशानी हो रही है.

मौके पर डीडीओ प्रशांत कुमार पांडेय, उमेश कुमार सिंह, अम्बस्ट गूंजन, जितेंद्र कुमार मिश्र. संजय कुमार सिंह, बसंत कुमार प्रसाद, रामजी तिवारी विद्यार्थी, अखिलेश्वर पांडेय, सुरेश कुमार सिंह,धर्मनाथ सिंह , संजय कुमार राय, उत्तम कुमार साह, मिंटू कुमार प्रसाद, सुधाकर मिश्र,दिलीप कुमार यादव, परशुराम यादव,मुकेश यादव, दिलीप कुमार सिंह. जगलाल हरिजन कुमारी रेणुका, गांधी पांडेय, सोनू कुमार,अमित प्रकाश गिरी जय लाल राय सहित 125 से अधिक विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे.

Exit mobile version