Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पेंशन नही मिलने से नाराज़ महिलाओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

अमनौर: डेढ़ साल से सामाजिक सुरक्षा पेंशन नही मिलने से सैकड़ो महिलाओं ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुँच प्रदर्शन किया. धरने के नेतृत्व पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी ने किया.

शेखपुरा व अमनौर हरनारायण पंचायत के विजय सिंह, लालती देवी, पारस राउत, शबाना खातुन, शंकर मांझी, प्रभावती देवी, अब्दुल मिया, रजिया खातून, सरिता देवी, कौशल्या देवी समेत दर्जनों महिलाओं का आरोप है कि डेढ़ वर्ष बीत गया.

आज पेंशन मिलेगा, कल मिलेगा, प्रखंड मुख्यालय से लेकर मुखिया के दरवाजा तक चक्कर लगाते लगाते थक गया पर पेंशन खाता में नही आया.

कई वृद्ध व् दिव्यांग लोगो का कहना है कि पैसा के आभाव में कई दिनों से दवा दारू छूट गया है. जीवन का मात्र एक यही सहारा था. पर लगता है मरने के बाद ही पैसा खाते में आएगा.

पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी का कहना है कि वृद्ध विकलांग पेंशन को लेकर डेढ़ साल से चक्कर लगाकर अब महिलाएं थक चुकी है. अब अन्याय सहन नही होगा. एक सप्ताह के अंदर अगर खाता में पैसा नही भेजा गया. तो जिला से लेकर प्रखंड तक आंदोलन करने की बात कही.

Exit mobile version