चौसिया की महिलाओं को मिला दिवाली का तोहफा, पाइप लाईन गैस से घर की रसोई हुई स्मार्ट
Sonpur: सोनपुर में चौसिया गाँव को भी गैस पाइप लाइन की सौगात मिली है। इस योजना के लिए यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने सांसद राजीव प्रताप रुडी को धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं, इस योजना से पाइप लाइन से रसोई में गैस मिलने के बाद अब महिलाओं में खास खुशी है कि उनकी रसोई भी अब स्मार्ट रसोई हो गई है। सोनपुर के भरपुरा पंचायत अंतर्गत चौसिया गाँव में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने रामायण सिंह, संजय सिंह के घर चंदन गिरी के यहाँ योजना से पाइप लाइन से गैस आपूर्ति का लोकार्पण किया। स्थानीय महिलाओं ने अपने सांसद का अभिनंदन किया और कहा कि इससे बड़ा परिवर्तन होगा। दिवाली के पहले यह बहुत बड़ा एक बहुत बड़ी सौगात है। सांसद ने बताया कि सारण जिला में 3 लाख घरों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाया जायेगा।
इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि जैसे हर घर मे पाइपलाइन के जरिये पानी मिलता था अब ठीक उसी तरह पाइपलाइन के जरिये लोगो के घरों में गैस मिलेगा, जिससे लोगो को अब सिलेंडर लाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और न ही गैस खत्म होने पर सिलेंडर का इंतजार करना पड़ेगा। अब 24 घण्टे पाइपलाइन के जरिये लोगों को गैस मिलेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद के साथ राकेश सिंह, टुनटुन सिंह, रंजीत सिंह, उपेन्द्र जी, पंकज कुमार राय, शत्रुघ्न पड़ित उपस्थित थे।