Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वाइरल वीडियो में नशे में दिखे पुलिसकर्मी, एसपी ने किया निलंबित

Chhapra: शराबबंदी के बावजूद शादी समारोह में शराब पीना पुलिस वालों को महंगा पड़ गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख एक एएसआई समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एकमा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गाँव में वहां के दफादार जगदीश सिंह के यहाँ विवाह समारोह में शराब पीते एक वीडियो वाइरल हुआ था. वीडियो में दो पुलिसकर्मी शराब के नशे में दिख रहे थे. इ जहाँ बैठे थे उस कुर्सी के नीचे शराब की बोतलें बिखरी थी.

सोशल मीडिया पर वाइरल यह वीडियो सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय तक पहुंच गई. जांच करने के बाद वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की पहचान एकमा थाना में पदस्थापित एएसआई परमानंद पासवान और सिपाही विवेक कुमार के रुप में हुई. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों के निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है.

शराबबंदी के बाद शराब का विवाह समारोह तक पहुंचना और जिसपर इसके रोकथाम का दायित्व है उसके ही संलिप्त होने से लोग पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है.

Exit mobile version