Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्रशासन ने की अनदेखी तो ग्रामीणों ने खुद की सड़क की मरम्मती

मांझी: जब राहगीरों का कष्ट नही देखा गया और प्रशासन ने अनदेखी की तो मरहाँ के ग्रामीणों ने खुद सड़क मरम्मती का बीड़ा उठाया. समाजसेवी ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने करीब 20 मीटर तक टूटे सड़क की मरम्मत की और उसे चलने लायक बना दिया.

बताते चलें कि हाल में आयी बाढ़ के कारण नटवर सेमरिया से कोपा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क मरहाँ गांव के पास पूरी तरह टूट गई थी. उक्त सड़क से होकर किसी भी वाहन के गुजरते वक्त हादसे की संभावना बढ़ गई थी. थोड़ी सी बारिश होने पर वाहन फंसने लगे थे.

लोगो का कहना है कि इस सड़क का ईंटाकरण वर्षों पूर्व कराया गया था. लेकिन आज तक पक्की सड़क नही बनी. अनेक जगहों पर सड़क धंसकर जर्जर हो चुकी है. स ड़क मरम्मती कार्य के दौरान राजकुमार राय, चन्द्रिका यादव, सुनील कुमार, चंदेश्वर प्रसाद, मधु खां, शरीफ खां, सुखल प्रसाद, विजय कुमार सिंह, अलाउदीन खां, काशी सिंह आदि मौजूद थे.

Exit mobile version