Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

औंधे मुंह गिरा सब्जियों का बाजार भाव

Chhapra: कोरोना वायरस और lockdown के बाद सब्जियों के दाम औंधे मुँह गिर गए है. आलम यह है कि सब्जी उगाने वाले किसानों को अपनी लागत निकालने के लिए मशक्कत करनी पर रही है इसके बाद भी कीमत नही निकल रही है.

शहर से लेकर गांव तक सब्जियों के दाम में भारी कमी आयी है. अधिक उत्पादन और कम बिक्री के कारण किसान औने पौने भाव किसी तरह अपनी सब्जियों को बेचने पर मजबूर है.

एक जून से जारी अनलॉक 1 में शहरी क्षेत्रों में सब्जियों की बिक्री बढ़ी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में हालात जस के तस है. बाजारों में फिलहाल भरपूर मात्रा में सब्जियां पहुंच रही है.

सब्जियों का बाजार भाव

भिंडी प्रति किलो 5 रुपया
करेला प्रतिकिलो 5 रुपया
कटहल प्रतिकिलो 15-20 रुपया
लौकी प्रति पीस 10-15 रुपया
हरी मिर्च प्रतिकिलो 10-20 रुपये
कच्चा आम प्रतिकिलो 15-20 रुपये
परवल प्रतिकिलो 10-20 रुपये
नेनुआ प्रतिकिलो 6-10 रुपये

File Photo 

Exit mobile version