सारण: शादी समारोह में शाकाहारी भोजन करने से सैकड़ों ग्रामीण हुए बीमार

सारण: शादी समारोह में शाकाहारी भोजन करने से सैकड़ों ग्रामीण हुए बीमार

सोनपुर: थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत बैजलपुर गांव में रविवार को एक शादी समारोह में भोजन खाने के बाद लगभग 130 से अधिक लोग बीमार हो गये. लोगो का ईलाज  अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.

ग्रामीणों ने शाकाहारी भोजन किया. भोजन करने के कुछ ही घण्टे के बाद से ही ग्रामीणों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द व ढंड लगने लगा. इस तरह से भोजन करने वाले लोगों की तबीयत लगातार बिगड़ने लगी.

अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी हरिशंकर चौधरी ने बताया कि 130 से अधिक ग्रामीण लोग बीमार हुए सभी लोग डायरिया की चपेट में आये.

वही श्री चौधरी ने बताया कि यह फूड प्वाइजनिंग की तरह है लेकिन जाँच पड़ताल करने के बाद ही असली वजह की जानकारी मिल सकेंगी. सभी मरीज खतरे से बाहर है. सभी मरीजो के पल पल उनके स्वास्थ्य की जनकारी ली जा रही है. इस घटना के खबर सुनते ही अनुमंडल पदाधिकारी शम्भु शरण पांडये के साथ अन्य प्रखंड व अनुमंडल के पदाधिकारी उपस्थित होकर मरीजो के हालचाल जना और वेहतर ईलाज उपलब्ध कराने के लिए सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें