Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वैक्सीनेशन टीम घर-घर जाकर दे रही है टीका

जलालपुर: वैक्सीनेशन रथ द्वारा घर-घर जाकर पूछ पूछ कर टीका दिया जा रहा है. वही कुछ लोग टीका लेने के लिए भी तैयार नहीं है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए वैक्सीनेशन कार्य कर रही टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ मेघनाथ प्रसाद ने बताया कि हम लोग देवरिया पंचायत के उजियार दास टोला मे घर घर जाकर 45 प्लस वालों को पूछ पूछ कर के टीका देने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लोग टीका लेने के लिए तैयार नहीं है.

उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से घर-घर जाकर करीब 2:00 बजे तक 6 लोगो को टीका लगाया जा सका है. उन्होंने बताया उनके पास डेढ़ सौ लोगों को टीका देने की पर्याप्त दवा उपलब्ध है. बाद में उन्होंने देवरिया ग्राम में 45 प्लस उम्र में कई लोगों को टीका लगाया.

मौके पर शैलेन्द्र कुमार फार्मासिस्ट, एएनएम अनीषा पटेल, निर्मला देवी सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी थे.

Exit mobile version