Chhapra: सारण प्रमंडल के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अवधेश श्रीवास्तव की धर्मपत्नी उर्मिला श्रीवास्तव के असामयिक निधन से शिक्षा व कला जगत में शोक की लहर है.
उर्मिला श्रीवास्तव शहर के आदर्श कन्या मध्य विद्यालय से प्रधानाध्यापक के पद से वर्ष 2021 में सेवानिवृत हुई थीं. साथ ही कला संस्कृति के क्षेत्र में भी वह लगातार युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही थी.
शिक्षा के क्षेत्र में कई विशिष्ट सम्मान प्राप्त कर उन्होंने जिले का नाम गौरवान्वित किया था. इसके साथ प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से संबद्ध संगीत संस्थान का भी संचालन करती रहीं. अपने निवास स्थान पर निःशुल्क शिक्षा केंद्र भी चलाती थीं.
उनके संगीत संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर जिले के कई कलाकारों ने संगीत के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है. वहीं कई कलाकार तो संगीत से शिक्षा लेकर विभिन्न संस्थाओं में कार्यरत भी हैं. अपने अध्यापन काल में भी उन्होंने ईमानदारी व निष्ठा के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की. उनके पढ़ाये कई बच्चे आज देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत हैं.
उनके बड़े पुत्र संकेत किरण अंशु सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं. छोटे पुत्र प्रभात किरण हिमांशु छपरा के स्थानीय अखबार में मुख्य संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं. वहीं एक युवा कवि के रूप में भी उनकी पहचान है. छोटी पुत्री पंखुड़ी श्री भी सारण की जानी-मानी गायिका हैं. पंखुड़ी के पति सुशील कुमार भी प्लस टू स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं.
उर्मिला श्रीवास्तव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गयीं. उनके निधन पर संगीताचार्य राजेश मिश्रा, रामानुज मिश्रा, नृत्य गुरु व चर्चित संगीतकार बख्शी विकास, अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ, बनारस के प्रतिष्ठित चित्रकार पुष्कर दास, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, लोक कलाकार उदय नारायण सिंह, रामेश्वर गोप, वैष्णवी, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, इं चांदनी प्रकाश आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है