Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं के बीच यूनिफार्म का वितरण

पानापुर: प्रखण्ड के बकवा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रोंओं के बीच बुधवार को यूनिफार्म का वितरण किया गया.

बीडीओ शशिभूषण साहू एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने संयुक्त रूप से बालिकाओं को पोशाक, जूत्ते, चप्पल एवं लंच बॉक्स का वितरण किया. इस मौके पर विद्यालय की छात्राओ को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री साहू ने कहा कि एक ही तरह के परिधानों से छात्राओ में सामाजिक समरसता का बोध होता है. सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से गरीब छात्राओं को भी आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिल रहा है. उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी. वही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही महिलाये सबल एवं सजग होंगी. महिला सशक्तिकरण से ही सभ्य समाज का निर्माण होगा.

इस मौके पर प्रभारी बीईओ श्रीराम महतो, विद्यालय के संचालक कान्ता राम, वार्डेन कुमारी आशा, थानाध्यक्ष की पत्नी नीलम कुमारी, एमडीएम प्रभारी बीरबल मांझी, शिवकुमार राम, रमेश मिश्र, संजय सिंह, आलोक कुमार सिंह, ममता कुमारी, विकास कुमार सिंह, रमेश सिंह, संतोष तिवारी, संजीव कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Exit mobile version