Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने आए पूर्व सैनिक से चकमा देकर डिक्की से उड़ाए दो लाख रुपए

पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने आए पूर्व सैनिक से चकमा देकर डिक्की से उड़ाए दो लाख रुपए

इसुआपुर : इसुआपुर मुख्य डाकघर में पैसा जमा करने आए पूर्व सैनिक के मोटरसाइकिल के डिक्की से अज्ञात अपराधियों ने दो लाख रुपए चकमा देकर उड़ा लिए. थाना क्षेत्र के प्यारेपुर ग्राम निवासी पूर्व सैनिक राजेश्वर राय पिता धर्मनाथ राय ने बताया कि वह सोमवार को दिन में 1बजे 2 लाख रुपए जमा करने अपने मोटरसाइकिल से इसुआपुर डाक ऑफिस में आए थे. लेंकिन कैशियर ने रुपए लेने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि कैशियर ने बताया की लिंक फेल है जिससे पैसा जमा नहीं हो सकता है. इस बाबत जब कैशियर से पूछा गया तो उसने कहा कि उनका केवाईसी नहीं हुआ था जिससे पैसा जमा नहीं हो सका. तब वह रुपया लेकर पोस्ट ऑफिस के कार्यालय से बाहर निकले तथा अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रुपया रख कर जैसे ही सड़क पर चढ़ने लगे की अज्ञात अपराधियों ने उनके डिक्की से रुपए का झोला निकाल लिया तथा भाग निकले.

इस घटना से वहां के लोगों में दहशत फैल गया है. इसके लिए पीड़ित ने लिखित शिकायत इसुआपुर थाने को दी है. वहां उपस्थित व्यवसायियों ने बताया कि डाकघर में सुरक्षा का कोई व्यवस्था नहीं है.

वही उपस्थित कुछ लोगो ने कहा कि एक भी चौकीदार डाकघर के सुरक्षा के लिए नहीं रहता है. जिससे यहां पर कभी भी अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी रहती है और आज कि इस घटना ने तो इसुआपुर के लोगों को हिला कर रख दिया है.

इस बाबत थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि थाने में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है तथा मामले मामले का जांच की जा रही है. जल्द से जल्द इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ़्तार कर लूट की रकम बरामद की जाएगी.

Exit mobile version