Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ट्युबवेल खराब, कैसे होगी रबी फसल की बुआई?

Doriganj(Digvijay singh bablu): सदर प्रखण्ड के जलालपुर पंचायत मे दो दो स्टेट ट्युबवेल लेकिन दोनो खराब पड़े हुए है.
एक तो सुखाड़ से किसानों मे त्राहिमाम है. खरीफ फसल सुख गए. सुखाड़ के कारण खेत सुखे पड़े है. रबी फसल की बुआई का समय आ गया. अब बुआई करने के लिए भी खेतों की सिचाई करनी पड़ेगी लेकिन वह पटवन कैसे हो यह किसानों के सामने बड़ी समस्या है.

पंचायत मे दो ट्युबवेल है एक जलालपुर एवं एक काजीपुर मे लेकिन दोनो खराब पड़े हुए है . इसके लिए ग्रामीण जिले के आलाधिकारिंयो से गुहार लगाकर थक चुके है, लेकिन परिणाम सिफर रहा है. पंचायत के पुर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि अजय राय ने भी इसके लिए गुहार लगाकर थक चुके है. उनका कहना है कि अगर सरकार आदेश करती तो हम अपने स्तर से इसके लिए प्रयास कर सकते है.

समाजसेवी मनोज यादव, किसान सुमन राय, दिलीप राय, हरेराम राय का कहना है कि अगर स्टेट ट्युबवेल को चालु नही कराया जाता है तो रबी फसल की बुआई नही हो पाएगी और किसानों के सामने भुखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. हमलोग अनेकों बार विभाग एवं आलाधिकारिंयो से इसके लिए गुहार लगाकर थक चुके है. लेकिन कोई परिणाम नही निकला है. किसानों की कोई सुधी नही लेने वाला स्थानिय विधायक के द्वारा भी इसके लिए कोई प्रयास नही किया जा रहा है.

इस संबंध मे सदर बी डी ओ विनोद आनंद ने कहा कि इसके लिए पी एच डी विभाग से बात करेंगे जल्द ही ट्युबवेल को ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा.

Exit mobile version