Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

VIDEO: सारण के इस युवा ने नदी के बीच धार में फहरा दिया तिरंगा

Chhapra: अपनी सैंड आर्ट का लोहा मनवा चुके छपरा के कलाकार सह गोताखोर अशोक कुमार हमेशा बालू पर बनायीं अपनी कलाकृतियों को लेकर चर्चा में रहते है. उनके इस कला को लोग काफी पसंद भी करते है. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अशोक ने सैंड आर्ट तो नहीं बनाया पर सभी का ध्यान अपनी और खींचा जरुर है.

दरअसल अपनी कला के माध्यम से समाज को सन्देश देने के कड़ी में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अशोक कुमार ने नदी के बीच धारा में तिरंगा फहरा दिया. अशोक ने ऐसा कर गंगा को स्वच्छ रखने की लोगों से अपील की है. उन्होंने लोगों से नदी को गन्दा ना करने और उसे साफ़ रखने की अपील करते हुए देश भक्ति का इजहार किया है.

आपको बता दें कि अशोक कुमार सैंड आर्टिस्ट होने के साथ साथ एक बेहतरीन गोताखोर भी है. अशोक कुमार ने अबतक सैकड़ों लोगों की जाने बचाई है. साथ ही समय समय पर प्रशासन के साथ भी राहत और बचाव में भाग लेते रहे है.

स्वतंत्रता दिवस पर गंगा को साफ रखने की कलाकार की इस अपील को लोगों को समझना चाहिए. ताकि गंगा को गन्दगी से आज़ादी मिल सके.

यहाँ देखे VIDEO

Exit mobile version