Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

मढ़ौरा: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा के सभागार में तरैया और मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के इआरओ और मास्टर ट्रेनर सहित मतदान केंद्र पर्यवेक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया.

प्रशिक्षण का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी डा प्रेरणा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित इआरओ और मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर एक स्वच्छ और त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण किया जाना है. जिसमे बीएलओ की भूमिका अहम होती है. उन्होंने आगामी 28 एवं 29 अक्टूबर को स्पेशल कैंप के आयोजन में सभी 18 वर्ष की उम्र के युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, विशेष रूप से महिला मतदाता का नाम दर्ज करने का निर्देश दिया.

सभी मतदान केंद्रों से दोहरी प्रविष्टि, मृत मतदाताओं का नाम जांचोपरांत प्रक्रिया को पूर्ण कर हटाने का भी निर्देश दिया जिससे की स्वच्छ मतदाता सूची निर्मित की जा सकें.

इसके अलावे मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले वीआईपी और वीवीआईपी, पूर्व एवं वर्तमान के जनप्रतिनिधि के नाम का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया.

प्रशिक्षण के दौरान मढ़ौरा, तरैया, नगरा, पानापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, इसुआपुर के मास्टर ट्रेनर भी मौजूद थे.

Exit mobile version