Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

किसानों को मिला खेती करने का प्रशिक्षण

मांझी: प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में बुधवार को कृषि विभाग द्वारा प्रखण्ड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज सिह, बीएओ अनिल कुमार, उमाशंकर ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

प्रशिक्षण शिविर में कृषि विशेषज्ञ के द्वारा किसानों को कम लागत में खेती करने, रासायनिक खादों का प्रयोग नही करने तथा जैविक खादों का प्रयोग करने के तरीके बताए गए. जिसमें श्री विधि, जीरो टिलेज, अंतव्रित खेती करने के तरकीब बताए गए.

शिविर में किसानों ने सरकार के द्वारा दिए जाने वाले अनुदान की राशि समय से नहीं मिलने की शिकायत की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों के साथ सहायक निदेशक उद्यान विनोद कुमार, उप सहायक निदेशक आत्मा शमशेर आलम, कृषि विशेषज्ञ शरीक अंसारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनीष कुमार, एटीएम हेमंत कुमार, बीटीएम हितेश सिह, उदय सिंह, धर्मेद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version