Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पानापुर: प्रखण्ड मुख्यालय स्थित किसान ई-भवन परिसर में आत्मा के सौजन्य से शनिवार को खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ शशिभूषण साहू एवं सीओ अंजलि कुमारी आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

प्रशिक्षक के रूप में पहुँचे रविभूषण तिवारी और जफीर अंसारी ने उपस्थित किसानो को जीरो टिलेज तकनीक से खेती करने के गुर बताते हुए कहा कि खेतो की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए जैविक तकनीक से खेती करना आवश्यक है. प्रशिक्षको ने बताया कि खेतो की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए समय समय पर मिट्टी की जांच अवश्य करानी चाहिए. प्रशिक्षको ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन पर प्रकाश डालते हुए किसानो को मिलने वाले सब्सिडी के बारे में विस्तार से बताया.

इस मौके पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राजदेव राम, आत्मा अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक कुमार सिंह उर्फ़ मुनचुन सिंह, कृषि समन्वयक दयाशंकर राम, अतुल कुमार सिंह, विद्या सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version