Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सड़क दुर्घटना के बाद सहयोग कर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाने का उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 लोग हुए सम्मानित

Chhapra: एक दिवसीय चालक उम्मुखी-सह गुड समारिटन समारोह का शहर के मजहरुल हक एकता भवन में आयोजन हुआ. उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सड़क दुर्घटना भी एक बड़ी चुनौति बनते जा रही है. दुर्घटना से बचाव के लिए ट्रॉफिक नियमों का पालन करना, हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना तथा निर्धारित गति सीमा के अंदर गाड़ी चलाना बहुत जरुरी है. अधिक स्पीड भी दुर्घटना का कारण बनता है.

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद तत्काल सहायता पहुॅचाकर दुर्घटनागस्त को बचाया जा सकता है. दुर्घटना के आधे घंटे से एक घंटे के अंदर भी अगर नजदीकी अस्पताल तक पहुॅचाने में मदद की जाय तो व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है. जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन एक विशेष दिन है. आज मानवता की रक्षा के लिए संकल्पित मदर टेरेसा का जन्मदिन है. इस अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का महत्व और बढ़ जाता है.

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को बचाना मानवता की एक बड़ी सेवा ही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सर्वोच्य न्यायालय का भी गाईड लाईन प्राप्त है. जिसमें तत्काल सहायता करने वाले व्यक्ति, व्यक्तियों से पुलिस तहकिकात नही करेंगी.

जिलाधिकारी के द्वारा एकता भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के दस चयनित अभ्यास सिंह, राजेश सिंह, विजय कुमार, छेदी राय, उमेश सिंह, ब्रजेश सिंह, सोनु कुमार, परशुराम शर्मा, संजीत कुमार यादव, मिथलेश राय को सम्मानित किया गया. जिन्होंने सड़क दुर्घटना में ततक्षण सहयोग कर दुर्घटनागस्त व्यक्ति की जान बचाने का उत्कृष्ट कार्य किया.

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बड़ी संख्या में उपस्थित वाहन चालकों एवं स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम जिला परिवहन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया.

Exit mobile version