Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आपदा प्रबंधन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

जलालपुर: प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर के सभागार में आपदा प्रबंधन एवं जोखिम न्यूनीकरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को समाप्त हुआ.

प्रशिक्षण में भाग ले रहे 100 से अधिक विद्यालयो के फोकल शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ललन महतो ने कहा कि 3 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में आपने प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़, तड़ित, शीतलहर सुनामी, लू, जलवायु परिवर्तन, आगलगी महामारी जैसे आपदाओं के बारे में जानकारी ली तथा बचने के उपायो को अपने सीखा है, उसे बच्चों के बीच जाकर उन्हें सिखाएं तथा तथा उन्हें इसके प्रति सावधान करें.

प्रशिक्षण शिविर में कृत्रिम आपदा के बारे में भी शिक्षकों को विस्तार से बताया गया. शिक्षकों के बीच कई मॉकड्रिल प्रस्तुत कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया.

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, इंसाफ अली, अखिलेश्वर पांडेय, मनीन्द्र पांडेय, प्रशांत कुमार, रामकुमार सिंह, कुमारी रेणुका, धर्मेंद्र पांडेय, रामबाबू यादव, धर्मनाथ सिंह, उमेश कुमार सिंह, भोला प्रसाद सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

Exit mobile version