Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पंचायत भवन में चोरी, प्राथमिकी दर्ज

Chhapra: प्रखंड क्षेत्र के कोरेया पंचायत के सरकार भवन में अज्ञात चोरों ने शनिवार की देर रात्री ताला तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप, कम्प्यूटर सेट, फ़ोटो स्टेट मशीन, सोलर प्लेट दो पीस, मूविंग चेयर 17 पीस, फाइवर कुर्सी 60 पीस, टेबल एक पीस, अलमीरा एक पीस, अभिलेख 2015,16,18,19, ग्राम सभा अन्य पंजी, माइक सहित लाउडस्पीकर, बर्तन, गैस सिलेंडर, ग्राम कचहरी में रखे 19 पीस कुर्सी, हाई चेयर चार पीस, कुर्सियां, कम्पूटर, अलमीरा, कागजात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये में आंकी जा रही है.

इस सबंध में पंचायत के मुखिया ललित प्रसाद यादव ने बताया कि रविवार की देर शाम मालूम चला कि पंचायत सरकार भवन में रखे सभी सामान चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है. इसके साथ ही चोरों ने कुछ आवश्यक अभिलेख भी अपने साथ ले गए. उसके बाद चोरी की घटना को लेकर खैरा थाना में मुखिया ललित प्रसाद यादव, पंचायत सचिव बृजबिहारी प्रसाद यादव एवं सरपंच उषा देवी के द्वारा अज्ञात चोरों पर प्रथमिकी दर्ज कराई गई है. चोरों ने चोरी करते समय शराब व सिगरेट भी पी है. जिसका शराब का पाउच, सिगरेट भी पाया गया है. वहीं चोरी की घटना कि सूचना पर बीडीओ श्रीनिवास ने पहुचकर जांच पड़ताल कर मुखिया को कई निर्देश दिए.

इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version