Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अवैध वसूली के खिलाफ जिलाध्यक्ष ने DM को दिया ज्ञापन

Chhapra: जिले के जलालपुर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा डी एल एड परीक्षा फॉर्म भरने में अवैध वसूली को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को आवेदन दिया गया हैं.

श्री सिंह द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है जलालपुर के बंगरा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा डी एल एड के ऑनलाइन आवेदन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अवैध ढंग से प्रत्येक विद्यार्थी से 3100 रुपये लिए जा रहे है.

जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा महज़ 1300 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित की गई है.

प्रशिक्षणार्थी शिक्षको के द्वारा इस अवैध वसूली का विरोध करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य धमकी भी दी जा रही है. प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक देने, विद्यालय से निष्कासित करने तथा एससी एसटी एक्ट में फसाने की धमकी दी जाती है.

जिलाधिकारी से मांग की है कि इस संबंध में जांच के लिए पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करें. जिनके द्वारा स्थलीय जांच की जाए. साथी इस में संलिप्त दोषी पदाधिकारियों पर उचित करवाई भी की जाए.

Exit mobile version