Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इंटर में पंजीयन के लिए 13 सितम्बर तक आख़िरी मौक़ा

Chhapra: शैक्षणिक सत्र 2017-19 के लिए इण्टर में पंजीयन की अंतिम तिथि 13 सितम्बर है. गुरुवार के बाद पंजीयन का कार्य बंद हो जाएगा.

हालांकि इस तिथि का विस्तार वैसे विद्यार्थियों के लिए किया गया था जिन स्कूल- कॉलेजों में सीटों की वृद्धि की गई थी. उन कॉलेजों के छात्र 13 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ पंजीयन करा सकते हैं. पूर्व में इन कॉलेजों के लिए 11 सितंबर को अंतिम अवधि निर्धारित की गई थी, लेकिन कई छात्र अब तक पंजीयन नहीं करा पाए हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विस्तारित अवधि में किए गए पंजीयन का शुल्क ई-चालान के माध्यम से स्कूल के प्राचार्य द्वारा 14 से 16 सितंबर के बीच जमा किया जाएगा.

इन परीक्षार्थियों का डमी पंजीयन कार्ड बाद में जारी किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में पंजीयन करा लिया है. उनका डमी पंजीयन कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड है. ऐसे परीक्षार्थियों को सुधार के लिए 12 सितंबर तक अवधि निर्धारित की गई थी. जिसे छात्र हित में 15 सितंबर तक विस्तारित किया गया है. छात्र एवं स्कूल के प्रधान 15 सितंबर तक डमी में सुधार कर सकते हैं.

इस मौके के बाद भी सुधार नहीं किया गया तो इसके लिए पूरी तरह से स्कूलों के प्राचार्य जिम्मेदार होंगे.

Exit mobile version