आमी मंदिर को विकसित करने तथा उसके सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

आमी मंदिर को विकसित करने तथा उसके सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Chhapra: आमी मंदिर को विकसित करने तथा उसके सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा प्रभारी पदाधिकारी राजस्व , अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार सोनपुर, अंचलाधिकारी दिघवारा तथा जिला परिषद के अभियंताओं के साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के अभियंताओं को उक्त मंदिर के पुराने पहुंच पथों को छोड़कर NH – 19 फोरलेन से सीधे जोड़ने हेतु पथ निर्माण के लिए नक्शा एवं प्रस्ताव तैयार करने तथा बाबा हरिहरनाथ मंदिर से पहलेजा होते हुए आमी मंदिर को सीधे जोड़ने हेतु नदी के किनारे किनारे पथ निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया।

अंचलाधिकारी, दिघवारा को आमी मंदिर तथा उसके आसपास समस्त भूमि का पूर्ण विवरण बड़े नक्शे के साथ दुकान, मकान को चिह्नित करते हुए एक सप्ताह के अंदर तैयार करने को कहा गया। वर्तमान में अवस्थित मुख्य सड़क से उक्त मंदिर तक आने वाले सभी पथों की पूर्ण नापी कराकर सभी पथों पर हुए अतिक्रमण को अविलंब हटवाने का निदेश दिया गया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें