Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

थावें-छ्परा रेल रुट के विभिन्न स्टेशनों का DRM ने किया गहन निरीक्षण, दिए कई निर्देश

Chhapra:  DRM  विजय कुमार पंजियार ने आज  सीवान-थावे -छपरा रेल खण्ड का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्री सुख-सुविधाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति देखी और विद्युतीकरण परियोजनाओं के निर्माण कार्यो के दौरान रेल यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा की समीक्षा की. निरीक्षण का आरंभ उन्होंने पूर्वाह्न सीवान जं रेलवे स्टेशन के व्यापक निरीक्षण से किया.

मसरख, मढ़ौरा, पटेरही, खैरा स्टेशनों का हुआ गहन निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने थावे- सिधौलिया, दिघवा दिघौली, मसरख, मढ़ौरा, पटेरही एवं खैरा स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया और विधुतीकरण के अनुरूप चल रहे विकास कार्यों यथा प्लेटफार्मों, स्टैण्डर्ड थर्ड इंटरलॉकिंग, केंद्रीकृत पैनल, स्टेशन भवन, यात्री विश्रामालयों, दिव्यांग यात्रियों हेतु रैंप, पैदल ऊपरी गामी पुल की ऊंचाई , कलर लाइट सिग्नलिंग, जनरेटर कक्ष, पेड़ों से लाइन एवं ओवरहेड लाइन क्लियरेंस,स्टेशन मास्टर कक्ष ,स्टेशन सीमा एवं यूटीएस व पी आर एस बुकिंग काउंटरों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ़्रा प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय प्रवीण पाठक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मोहित वर्मा, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए.के.सुमन सहित   वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरक्षक उपस्थित थे.

Exit mobile version