Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अस्थायी डिवाईडर बने तो त्योहार में जाम से मिले निजात

छपरा: धनतेरस का दिन शहरवासियों के लिए जाम से जूझने का दिन रहा. सुबह से लेकर रात तक लोग जाम के कारण रेंगते नजर आएं.

नगरपालिका चौक से लेकर गांधी चौक, सरकारी बाजार से लेकर थाना चौक तक वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रही. साइकिल को कौन कहे सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल था. हर तरफ सिर्फ लोग ही लोग नजर आ रहे थे और चौक चौराहो पर खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी दिख रही थी.

यातायात को लेकर शहर के कई स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी लेकिन इसका फायदा लोगों को कुछ नही मिला. सड़कों की दयनीय स्थिति में जाम से लोगों को धनतेरस की खरीददारी भा नही रही थी. 

जाम से जूझ रहे कई लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा पर्व और त्यौहार के मद्देनजर शहर के भीड़ वाले क्षेत्रों में बड़े शहरों की तर्ज पर रस्सी से अस्थायी डिवाइडर बनाना चाहिए. जिससे की सभी अपने लेन में चले जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. 

Exit mobile version