Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों ने निकला मशाल जुलूस

छपरा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने राज्य व्यापी समान कार्य समान वेतन को लेकर राज्य संघ के आह्वान पर आन्दोलन के तृतीय चरण मे मशाल जुलूस निकाला. सैकडों शिक्षकों ने नगरपालिका चौक पर पहुँच सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश को लागू करने
हेतु नारा लगा रहे थे.

विदित हो कि कुछ दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय ने एक मामले में निर्णय दिया था कि एक ही काम के लिए अलग अलग वेतन नही दे एक समान
वेतन देय होगा. इसी को ले बिहार के नियोजित शिक्षक समान कार्य समान वेतनमान की मांग सरकार से की और मांग न मानने पर चरणबद्ध आन्दोलन प्रखंड स्तर से शुरूकर प्रदेश स्तर तक चलाने की बात कही थी.

इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश सचिव सह सारण जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिह ने कहा कि हमारी मांगे जायज
है. सरकार एक ही तरह का काम हम नियोजित शिक्षको से ले रही है लेकिन 2003 से आज तक हमारा शोषण करती रही. हम अपने आन्दोलन के चौथे चरण मे 23 मार्च को बिहार के लाखो नियोजित शिक्षक पटना गर्दनीबाग मे एकत्र हो विधानसभा का घेराव करेगे व धरना प्रद्शन करेंगे. मशाल जुलूस का नेतृत्व शिक्षक नेता रविन्द्र सिह व राकेश कुमार सिह ने की. उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओ में राकेश रंजन,
दिलीप गुप्ता, यश्मिन बानो बेगम, रीना कुमारी, सुनीता कुमारी, रश्मि लता, अजय कुमार सिह, राजनारायन राम आदि थे.

Exit mobile version