Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महादलित टोले में शिक्षकों ने साबुन का वितरण कर कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

नगरा: कोरोना वायरस को लेकर सभी सतर्क दिख रहे है. ऐसे में सबसे कमजोर वर्ग के लोगों में इसके प्रचार प्रसार रोकधाम के उपाय को बताना बेहद जरूरी दिख रहा है. मंगलवार को स्थानीय साहिमपुर महादलित बस्ती में अभियान चलाकर न सिर्फ आम लोगों को जागरूक किया गया बल्कि साथ ही साथ उनके बीच डेटॉल साबुन का वितरण भी नि: शुल्क रूप से किया गया.विगत 29 दिनों से समान काम समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस को दूर करने के लिए कमर कस ली है.

सरकार से अपनी मांगों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन कोरोना के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है. महादलित टोले में शिक्षकों द्वारा सभी लोगों को इस वायरस के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हें हाथ धोने के तरीके की जानकारी दी गयी. इसके अलावे शिक्षकों ने परिवारों के बीच 100 से अधिक डेटॉल साबुन का वितरण कर प्रतिदिन उसके प्रयोग पर बल दिया.इस मौके पर नगरा प्रखंड के संघर्ष समन्वय समिति के विजयेंद्र कुमार विजय, मुन्ना कुमार यादव, प्रदीप कुमार सिंह, संतोष कुमार , बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, जयप्रकाश कुमार, बच्चा जी, शिवराज सिंह चौहान, अभय कुमार सिंह, सुनील कुमार, दिनेश कुमार सिंह, बीरेंद्र सिंह, राजेंदर प्रसाद शामिल थे.

Exit mobile version