Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

10 नवंबर को 93 शिक्षकों ने की सामूहिक आत्मदाह की घोषणा

Chhapra: वर्षो से वेतन की बांट जोह रहे मढ़ौरा के 93 शिक्षकों की आख़िरकार नौकरी चली गयी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा सेवा मुक्त करने की चिट्ठी निर्गत होने के बाद अंतिम रूप से मढ़ौरा नगर निकाय द्वारा कार्य मुक्त करने के लिए पत्र जारी किया गया. शिक्षकों के कार्य मुक्त होने के बाद शिक्षक अब पांच वर्षों तक कार्य के बदले वेतन की मांग कर रहे है. पांच वर्षों तक किये गए कार्यो के वेतन भुगतान ना होने की स्थिति में अब शिक्षक सामूहिक आत्मदाह करने की तैयारी में है. शिक्षकों ने 10 नवंबर को सामूहिक आत्मदाह की घोषणा की है.

विदित हो कि वर्ष 2014 में मढ़ौरा 93 शिक्षकों को न्यायालय के निर्देशों के तहत नौकरी दी गयी थी. पांच वर्षों से बिना वेतन कार्य करने के बाद इस दरमियान कई बार भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन किया गया. वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों को आस्वासन भी मिला लेकिन अब कार्यमुक्त किये जाने के निर्गत पत्र के बाद वेतन भुगतान ठंडे बस्ते में है.

शिक्षकों का कहना है कि वेतन की आस में अब तक लाखों रुपये का कर्ज हमलोगों के ऊपर है ऐसे में हमारे पास आत्मदाह के सिवा कोई उपाय नही है.

Exit mobile version