Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अगले सप्ताह मिलेगा शिक्षकों को वेतन, मिली 60,28,02,777 की राशि

 छपरा: कई दिनों से वेतन की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए बड़ी ख़बर आई है. राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को वेतन मद में राशि हस्तगत कर दिया हैं. बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को सूबे के सभी 38 जिलों में 19 अरब, 36 करोड़, 30 लाख, 26 हज़ार, 977 रूपये की राशि हस्तगत की गयी है.
फरवरी माह तक के लिए किये गये इस राशि हस्तगण में सारण जिले को भी 60,28,02,777 रूपये स्थांतरित किये गए है. राशि के स्थांतरित होते ही कई महीनो से लंबित वेतन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने के आसार दिख रहे है. हालांकि इसके बावजूद भी 3 से 6 दिन का समय शिक्षकों के खाते में वेतन पहुचने में लग जायेगा. वेतन के लिए राशि हस्तगण होने की खबर से शिक्षकों में हर्ष है.
Exit mobile version