Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

तरैया-पानापुर सड़क के दिन बदले

छपरा: तरैया से पोखड़ेरा के रास्ते पानापुर तक जाने वाली सड़क के दिन बहुरने लगे है. कई वर्षो से खराब पड़ी इस सड़क का ना सिर्फ कायाकल्प हो गया बल्कि यह सड़क अब चौड़ी भी हो गयी है.

सोमवार को इस सड़क पर पहले चरण के पिचिंग का कार्य किया गया जिससे आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.

सड़क पिचिंग का कार्य होने के बाद अब सड़क पर वाहनों का चलना प्रारम्भ होगा.जो इस सड़क के आसपास बसें गांव के लिए खुशी की बात है.

तरैया से पोखड़ेरा के रास्ते पानापुर तक इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य हो रहा है. करीब एक वर्ष पूर्व से ही सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क को क्षतिग्रस्त कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया.

सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद से ही इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों ने नहर का रास्ता अपना लिया था जिसके कारण गांव के लोगों को 2 से 3 किलोंमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी.

लेकिन पिचिंग कार्य के बाद इस सड़क पर पानापुर के रास्ते अब महमदपुर का नया मार्ग बन गया है. जिससे यातायात और व्यपार के कई नए आयाम बने है.

Exit mobile version