Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कालाजार से बचाव को लेकर सिंथेटिक पैराथायराइड का किया गया छिड़काव

Chhapra: रिवीलगंज प्रखण्ड के 32 गाँवो में कालाजार से बचाव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव किया जा रहा है. इसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तरफ से व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रीना सिन्हा ने कहा कि कालाजार अभियान में आशा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधी काफी सहयोग कर रहे हैं. इससे बहुत हद तक अभियान को सफल बनाने में मदद मिल रहा है.

छिड़काव से पहले आशा कार्यकर्ता या जनप्रतिनिधि लोगों घर-घर जाकर जानकारी देते है कि इस दिन को आपके घर छिड़काव होगा. इससे लोगों को पहले से जानकारी रहती है की आज हम लोगो के गाँव ,कस्बा या टोला मे छिड़काव होगा इस लिए लोग अपना सामान हटाकर रखते है ताकि दवा छिड़काव में किसी तरह की समस्या न हो.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आज औली ग्राम मे हो रहे छिड़काव का निरक्षण भी किया उनके साथ सिविर प्रभारी सिकन्दर चौधरी, आर एम आर आई के प्रभारी अभिजीत कुमार, आर एम आर आई के प्रखण्ड समन्वयक अतुल सिंह मौजुद थे. वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयोजित छिड़काव से संबंधीत बी एल टी एफ की मिटिंग मे क्षेत्र मे हो रहे छिड़काव कर्मियो की समस्या पे चर्चा की तथा जरुरी आदेश व सुझाव भी दिए. मिटिंग मे उन्होने सभी कर्मी को सख्त हिदायत दी की इस बार जो लक्ष्य निर्धारित है उसे पुरा कर कालाजार से प्रखण्ड को मुक्त कराना है. मिटिंग मे मुख्य रुप से स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बि सी एम धनंजय कुमार, कालाजार तकनीकि पर्यवेक्षक विजय शंकर प्रसाद, केयर के सुनील कुमार, संजय सुमन, आदी मौजुद थे.

Exit mobile version