Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में इंग्लिश शिक्षकों के लिए संगोष्ठी का हुआ आयोजन

छपरा: शहर के इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. स्कूल के ही शिक्षकों के लिए आयोजित इस संगोष्ठी का विषय था, ‘अंग्रेजी भाषा के बेहतर शिक्षक बनना. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ प्रो उदय शंकर ओझा ने शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने अंग्रजी भाषा पढ़ाने के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज के इस वैश्विकरण कर दौर में स्कूली बच्चों को इंग्लिश पढाने के लिए नई तकनीक का सहायता लेना आवश्यक है. ग्रामर के साथ साथ इंग्लिश में स्वाभविक ढंग से बातचित करने की मानसिकता को विकसित करने की जरुरत है.

इस दौरान शिक्षकों ने भी कई सवाल पूछे. जिसके जवाब में प्रो ओझा ने बताया कि हमारी सस्कृति को इंग्लिश भाषा में पढ़ायें. एक बेहतर शिक्षक बनने के लिए क्लास के दौरान आपको पूरी तरह अपने आप को डुबोना होता है.

इस संदर्भ में स्कूल के निदेशक आलोक मधुकर ने बच्चों को इंग्लिश माध्यम से पढाई करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षक बच्चों के साथ अंग्रेजी में ही संवाद स्थापित करे जिससे की बच्चे वैश्विक स्तर पर भी इस भाषा का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे.

Exit mobile version