Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण: सीबीआई जाँच कराने की माँग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे भोजपुरी अभिनेता

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के डुमरी अड्डा गाँव स्थित तरुण सेवा संघ के मंच पर आमरण अनशन पर बैठे भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की मौत के मामले की जाँच सीबीआई से कराने की माँग की.

उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मामले की जांच सही तरीके से नही की जा रही है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत का मामला आत्महत्या का नही लग रहा है जैसी तरह तरह की बाते सामने आ रही है. उससे लगता है की यह मामला हत्या का है. इसलिए इसकी जाँच सीबीआई से करायी जाए ताकि मामले मे न्याय मिल सके.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को चाहिए की वह सीबीआई जाँच के लिए महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बनाए.
उन्होंने कहा कि जब तक मामले की जाँच सीबीआई से कराने की घोषणा नही की जाएगी. तब तक यह अनशन जारी रहेगा.  वही उपस्थित समाजसेवी रामाकांत सोलंकी ने कहा कि मामले की जाँच सीबीआई से होनी चाहिए जिससे की मामले मे सही न्याय मिल सके.

इस अवसर पर मुख्य रुप से भोजपुरी सिने अभिनेत्री स्वाति सिंह, राधवेन्द्र सिंह, भोजपुरी कलाकार गोलु चर्चिल, कार्यक्रम के संयोजक निखिल सिंह भारद्वाज, धर्मेन्द्र सिंह, जितन सिंह, रामदेव सिंह चंदेल, नीतीश निर्मल आदि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनरेश सिंह एवं मंच संचालन छोटु कुमार ने किया.

Exit mobile version