डोरीगंज: थाना क्षेत्र के दियारा स्थित महाजी गांव से एक लड़की का अपहरण पिछले दिनों हुआ था. जिसको लेकर लड़की के पिता ने अपने ही गांव के कुछ लोगों को आरोपित करते हुए डोरीगंज थाने मे अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसी दौरान सोमवार को लड़की ने आरोपित के परिजनों के साथ डोरीगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस के दबाव के कारण बिरजू राय के परिजनों ने लड़की को आत्मसमर्पण कराया है.
हालांकि आरोपित व अन्य सभी आरोपी अभी भी फरार है. लड़की गर्भवती है. एएसआई कपिलदेव राम के साथ लड़की को 164 के बयान व मेडिकल जांच के लिए छपरा भेजा गया है.