मतदाता जागरूकता: तृतीय चरण में 13 प्रखंडों में होगा सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन

मतदाता जागरूकता: तृतीय चरण में 13 प्रखंडों में होगा सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन

Chhapra: प्रथम एवं द्वितीय चरण की सफलतापूर्वक परिचालन समाप्ति के बाद तृतीय चरण में 20 अप्रैल से 13 प्रखंडों में सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन होगा.

सुगमता एक्सप्रेस दिनांक 20.04.2019 को सदर छपरा, 21.04.2019 को गड़खा, 22.04.2019 को रिविलगंज, 23.04.2019 को माँझी, 24.04.2019 को एकमा, 25.04.2019 को जलालपुर, 26.04.2019 को नगरा, 27.04.2019 को मकेर, 28.04.2019 को बनियापुर, 29.04.2019 को मढ़ौरा, 30.04.2019 को परसा, 01.05.2019 को दिघवारा एवं 02.05.2019 को सोनपुर प्रखण्ड में जाएगी.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कहा गया कि सुगमता एक्सप्रेस एक संजीवनी वैन है जिसका लक्ष्य भारत निर्वाचन आयेगा द्वारा सुगम निर्वाचन के उद्धेश्यों को पूरा करना है. इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता मतदान में सुनिश्चित करायी जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस संजीवनी वैन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए थेरेपिस्ट, व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ ई0वी0एम-वी0वी0पैट का दो सेट भी रखा गया है. वैन का परिचालन प्रखण्ड मुख्यालय एवं इसके निकट के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. उसका परिचालन 10 बजे से 2 बजे तक प्रखण्ड मुख्यालय तथा 2 बजे से पाँच बजे तक प्रखण्ड के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. ये मतदान केन्द्र वैसे होंगे जहाँ दिव्यांग मतदाता अधिक होंगे अथवा जहाँ पिछले चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा था. इस वैन के साथ अमित कुमार जिला स्वीप आईकन भी रहेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रखण्डों में चिकित्सकों के दल के द्वारा दिव्यांग मतदाता के स्वास्थ्य का जाँच किया जाएगा. जिसके लिए प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर आवश्यक प्राथमिक जाँच किट के साथ उपलब्ध रहेंगे. दिव्यांग मतदाता को ई0वी0एम-वी0वी0पैट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिसके लिए मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि बी0एल0ओ0 के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को सूचित करायी जाय ताकि वे अधिक से अधिक स्वप्रेरित उपस्थिति दर्ज करायें. दिव्यांग महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए डी0पी0ओ0 आई.सी.डी.एस. को दिनेश दिया गया है कि सी.डी.पी.ओ. के माध्यम से दिव्यांग महिला मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करायें.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें