Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना पर बैठे राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ

Chhapra: राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ बिहार की जिला इकाई सारण द्वारा मानदेय की वृद्धि एवं नियमितिकारण की मांग हेतु दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल एवं धरना पर बैठे हैं. शहर के नगर पालिका चौक पर धरना पर बैठे सदस्यों ने बताया कि नियोजन के समय से ही आवास कर्मियों द्वारा अपने कार्य एवं दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक किया जा रहा है. आवास कर्मियों ने विभिन्न समस्याओं का सामना करते हुए कई उपलब्धियां हासिल की है. परंतु आवास कर्मियों का मानदेय एवं अन्य सुविधाओं अपर्याप्त है जो कि वर्तमान स्थिति के अनुरूप उचित नहीं है. इस संबंध में संघ द्वारा विभिन्न ज्ञापनो के माध्यम से सरकार, प्रशासन एवं विभाग को अवगत कराया जाता रहा है.

उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगों की पूर्ति के साथ-साथ मानदेय में तत्काल वृद्धि हेतु और जिले के प्रखंड के ग्रामीण आवास द्वारा दो दिवसीय तथा 4 अप्रैल को राजधानी पटना में आवास कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन संघ के तत्वाधान में किया जाएगा.

Exit mobile version