Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

निर्वाचक सूची पुनरीक्षण: आज और 12 जनवरी को चलेगा विशेष अभियान

Chhapra: 5 जनवरी और 12 जनवरी को विशेष अभियान के तहत् सभी बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर निर्वाचक सूची पुनरीक्षण हेतु योग्य आवेदकों का आवेदन प्राप्त करेंगे.

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला

इसे भी पढ़ें: CAA और NRC के ख़िलाफ़ भ्रम फैलाने से हुआ देश को नुकसान: नगर विकास मंत्री

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि उक्त तिथियों को कार्यालय अवधि में मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे. मतदान केन्द्रों का स्वयं भ्रमण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उसी तिथि को संध्या 5ः00 बजे तक निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करायेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया कि 1 जनवरी 2020 के अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन 16 दिसम्बर 2019 को कर दिया गया है.

Exit mobile version